आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
शराब से भरे वाहन में लगी भीषण आग , बाल बाल बचा ड्राइवर
बिलासपुर। बिलासपुर के वेयर हाउस से शराब लेकर चिरमिरी पटना जा रही माजदा में आग लग गई। वाहन में आग लगते ही ड्राइवर उसे छोड़ कर भाग निकला। इधर आग भड़कने के बाद शराब की बोतलें पटाखों की तरफ फूटने लगीं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया। इस बीच वाहन में भरी शराब को नुकसान पहुंचा है। वही माजदा भी जल गई है।
रतनपुर थाना प्रभारी शांत कुमार साहू ने बताया कि सरकंडा के विजयापुरम में रहने वाले अनुपम मेघराज ट्रांसपोर्टर है। मंगलवार की शाम उन्होंने बिलासपुर वेयरहाउस से अपनी माजदा में शराब लोड कराई। वाहन को लेकर ड्राइवर मंगल वर्मा चिरमिरी पटना जा रहा था। रतनपुर के आगे मुख्य मार्ग में माजदा में आग लग गई। वाहन में आग लगते ही ड्राइवर मंगल उसे छोड़कर भाग निकला।
इधर आग भड़कने के बाद शराब की बोतलें पटाखों की तरफ फूटने लगी। इसके कारण लोग डर कर किनारे हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया। थाना प्रभारी शांत कुमार साहू ने बताया कि माजदा में अंग्रेजी शराब और बीयर की बोतलें भरी थी। करीब 600 पेटी शराब लेकर जा रहे वाहन में आग लगी थी। आग से वाहन और शराब को नुकसान पहुंचा है। घटना की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है।