Breaking News :

सरोज पांडेय को मिली CM चुनने की जिम्मेदारी.. भाजपा ने पर्यवेक्षक बनाकर भेजा, किसने नाम पर लगायेंगी मुहर?

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने तीन राज्यों में नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर बड़ा कदम उठाया है। हाईकमान ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए ऑब्जर्वर की नियुक्ति कर दी है। ये पर्यवेक्षक राज्यों का दौरा कर विजयी रहे भाजपा विधायकों से नए मुख्यमंत्रियों के नामों को लेकर राय मशविरा करेंगे।जिसके बाद नाम नेतृत्व को भेजे जायेंगे। भाजपा ने छत्तीसगढ़ के लिए सर्बानंद सोनेवाल, लक्ष्मण गौतम और अरुण मुंडा को पर्यवेक्षक बनाया है। इसी तरह मध्यप्रदेश के लिए के मनोहल लाल, के लक्ष्मण ,आशा लकड़ा जबकि राजस्थान में किये सरोज पांडेय, राजनाथ और विनोद तावड़े को जिम्मेदारी दी गई है।

https://twitter.com/AHindinews/status/1733002999239414235?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1733002999239414235%7Ctwgr%5Ed0ee8a3100cea5ac260243c0c05dbf4d2bc231c2%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.ibc24.in%2Ftop-news%2Fnew-cm-of-bjp-saroj-pandey-got-the-responsibility-of-choosing-cm-bjp-sent-her-as-an-observer-1869217.html

गौरतलब है कि दिल्ली में लगातार नए सीएम के नामो पर चर्चा जारी है। बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहाँ आदिवासी मुख्यमंत्री को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। यही वजह है कि विष्णुदेव साय, रेणुका सिंह, लता उसेंडी और रामविचार नेताम के नाम भी संभावित मुख्यमंत्रियों के नाम में शामिल है।वही इनके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, प्रदेश प्रमुख अरुण साव, पूर्व आईएएस ओपी चौधरी के नामो पर भी सहमति बनने की बात कही जा रही है। राज्यों के शीर्ष नेता फिलहाल दिल्ली में डेरा डाले हुए है। अब देखना दिलचस्प होगा की विधायक दल की बैठक में किन नेताओं के नामों पर सहमति बनती है।