Breaking News :

सीएम भूपेश बघेल ने मिशन 2023 को लेकर बड़ा बयान दिया, कहा 71 सीट जीत पाना अपने आप में एक बड़ी चुनौती ,2023 में भी इसी लक्ष्य के साथ चलेंगे।

रायपुर। 17 महिने बाद प्रदेश में चुनाव होना होने वाला है। चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस 2023 चुनाव के लिए तैयारी पूरी जोर से शुरु कर दी है। इसी बीच मिशन 2023 को लेकर मुख्यंमत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया। मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कभी किसी दल का 71वां विधायक नहीं हुआ है. दल-बदल के बाद भी नहीं हुआ. 71 सीट जीत पाना अपने आप में एक बड़ी चुनौती है. 2023 में भी इसी लक्ष्य के साथ चलेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 2018 में विधायकों की संख्या 68 थी, लेकिन उपचुनाव होने के बाद ये संख्या बढ़ती गई, खैरागढ़ का चुनाव अपने आप में महत्वपूर्ण है, यशोदा वर्मा 20000 वोट से चुनाव जीती है, जो एक रिकॉर्ड है, खैरागढ़ के मतदाताओं को बधाई.


वहीं बीजेपी नेताओं के दिल्ली दौरे को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि डी पुरंदेश्वरी प्रदेश नेतृत्व पर लगातार असंतोष व्यक्त करती रही है. अलग-अलग बयानों में परिलक्षित भी हुआ है कि यहां के प्रदेश नेतृत्व से उनका विश्वास नहीं है. बीजेपी के नेता आमजनता का पार्टी के आलाकमान का विश्वास खो चुके हैं. किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकात के सवाल पर सीएम ने कहा कि वे छत्तीसगढ़ के मेहमान है, यदि व्यक्तिगत रूप से मिलना चाहते हैं तो मैं स्वागत करूंगा, लेकिन किसान संगठन की बात है तो हमारे मंत्री उनसे बात कर चुके हैं.