रायपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 5 स्टार होटल में चल रहा था काला धंधा, 11 लड़कियां गिरफ्तार
रायपुर में एक हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। रायपुर के फाइव स्टार होटल हयात में पुलिस ने जिस्मफरोशी के मामले का खुलासा किया है। दरअसल रायपुर के फाइव स्टार होटल हयात में पुलिस ने आज शाम दबिश देकर 11 युवतियों को गिरफ्तार किया है। युवतियों के साथ-साथ पुलिस ने उस दलाल को भी पकड़ा है, जो इन लड़कियों को रायपुर के इस होटल में लेकर आया था।
एडिश्नल एसपी अभिषेक महेश्वरी को पिछले कुछ दिनों से लगातार इस बात की शिकायत मिल रही थी, कि राजधानी के बड़े होटल में जिस्मफरोशी हो रही है, इसमें अंतराज्यीय सेक्स रैकेट भी शामिल है। एडिश्नल एसपी ने जब इस शिकायत की तस्दीक करायी तो मामला सही निकला, जिसके बाद आज होटल में छापेमारी की गयी, जिसमें 11 लड़कियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।