नेता के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने वाला शिक्षक सस्पेंड
रायपुर। प्रदेश के बड़े नेता के खिलाफ अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी करना शिक्षक को भारी पड़ गया। रायपुर के ज्वाइंट डायरेक्टर स्कूल शिक्षा के. कुमार ने उसे निलंबित कर दिया है। बताते हैं, बलौदाबाजार जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला देवसागर, बिलाईगढ़ के शिक्षक रुखमण सिंह सरदार ने राज्य के एक बड़े नेता के खिलाफ व्हाट्सएप में अभद्र टिप्पणी की थी। विधायक और संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने इसकी शिकायत की थी। इसके बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया। निलंबन आदेश की प्रतिलिपि कॉपी चंद्रदेव को भी भेजी गई है।