Breaking News :

कैंप के छत पर मिला CAF के प्लाटून कमांडर का शव, मर्ग कायम कर विवेचना.....

जशपुर जिले में सीएफ मे पदस्थ प्लाटून कमांडर का छत्त से शव मिला है रात को खाना खाने के बाद छत्त पर सोने गया था। जिसके बाद आज सुबह जवान का छत्त की सीढ़ी के नीचे शव मिला है जिसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस और सीएफ के आलाआधिकारियों को दी गई है  


जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के पंडरापाट में बेंजामिन कुजूर 56 वर्षीय  प्लाटून कमांडर के रुप में पदस्थ था. जो मिर्गी बिमारी के मरीज थे और और इस घटना के पहले भी कई बार गिर चुके है। फिलहाल शव को पंचनामा कर परिजानो को सूचना दे दी गई है। अव रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी। 


इस घटना पर एसपी ने बताया की बेंजामिन कुजूर 10 वीं बटालियन छ.स.बल “बी” कंपनी में पंडरापाट में प्लाटून कमांडर थे रात 10;30  बजे खाना खाने के बाद छत्त पर सोने गये थे लेकिन आज तड़के 6:30 बजे शव मिला है  आशंका है कि सीढ़ी से गिरने से उनकी मृत्यु हो गई। उन्हें पूर्व से मिर्गी की बीमारी थी एवं पहले भी कई बार गिर चुके हैं। सूचना पर चौकी पंडरापाट में धारा 174 जा.फौ. के तहत मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया।