Breaking News :

रायपुर के अम्बुजा मॉल में सेल्सकर्मी के साथ मारपीट, मामला दर्ज

रायपुर। मॉल के सेल्सकर्मी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. प्रार्थी सन्नी कलवानी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक सन्नी कलवानी अम्बुजा माल में सेल्सकर्मी के पद पर कार्यरत है। उन्होंने बताया कि कल वे दुकान में था. तभी राहुल और आशिष आहुजा दुकान के सामने आये और पूर्व में लिए उधारी की रकम वापस क्यों नहीं कर रहा है कहकर गाली-गालौज किया। इतना ही नहीं दोनों आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए दुकान के काउंटर और टी.वी.को तोड़फोड़ कर क्षति ग्रस्त किया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.