स्कूल में छात्र ने दूसरे छात्र को ब्लेड हमला कर किया घायल, आरोपी के तलाश में जुटी पुलिस..
कोरबा। कोरबा जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक उरगा थाना क्षेत्र के एक स्कूल में ब्लेडकांड हुआ है. आठवीं कक्षा के छात्र ने ब्लेड से एक छात्रा पर हमला किया। जिससे छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है. चांपा अस्पताल में छात्रा की इलाज चल रही है.
वही घटना को अंजाम देने के बाद हमला करने वाला नाबालिग छात्र फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस स्कूली पहुंची है. इस घटना से बच्चे सहमे हुए है. वही गाँव में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस आरोपी छात्र की तलाश में जुट गई है.