Breaking News :

कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन आज,पढ़े पूरी खबरे


रायपुर। सामुदायिक कैंसर जागरूकता कार्यक्रम के तहत 7 अप्रेल 2023 को मेंदाता दिल्ली के यूरोलॉजी कैंसर और रोबोटिक सर्जरी विशेषज्ञ डॉ गोपाल शर्मा के आतिथ्य में कैंसर जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम  रायपुर के एक निजी चिकित्सालय में आयोजित किया गया. डॉ गोपाल ने अपने संबोधन में कहा कि युरो कैंसर मे प्रोस्टेट कैंसर, टेस्टिक्यूलर कैंसर , ब्लैडर कैंसर, किडनी कैंसर प्रमुख है . सामान्य स्क्रीनिंग टेस्ट से इसका पता शुरुआत स्टेज़ में ही चल जाता है। 


पेशाब में खून जाने को नज़रअंदाज़ नहीं करके समय रहते जाँच करना ज़रूरी है . सही समय पर पता चलने से कैंसर को पुरी तरह से ठीक किया जा सकता है. 

पुरे भारत ने इस प्रकार की जागरूकता के बहुत आवश्यकता है . कार्यक्रम के संयोजक डॉ सत्यजीत साहू ने डॉ गोपाल का स्वागत किया और उन्हें डॉक्टर आन स्ट्रीट के विभिन्न सेवा प्रकल्पों की जानकारी दी . प्रशिक्षण का संचालन सुनील शर्मा ने किया . इस अवसर पर डॉ संगीता कौशिक, संतोष ठाकुर, सोनल शर्मा, डॉ अमनप्रीत, डॉ कमल शर्मा, डॉ निलेश डॉ प्रमिला, , सुनीता धनगर, सिस्टर भुमी सुता  समेत समाज में काम करने वाले महिला  समुह के प्रतिनिधि मौजूद