टीसी नहीं मिलने की डीईओ से की शिकायत
कोटा, सरकारी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालयों में छात्राओं के लिए टीसी नहीं होने की शिकायत अभिभावकों ने डीईओ से की है। डीईओ प्रदीप चौधरी ने बताया कि प्राचार्य स्कूल में छुट्टी पर थे। किसी पर आरोप नहीं लगाया गया है। जिससे लड़कियों को टीसी नहीं मिल रही थी। उन्हें कॉलेज में एडमिशन लेना था। ऐसे में अन्य को केयरटेकर बनाया गया है। साथ ही लड़कियों को टीसी भी दी गई है। प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।