अनिता शर्मा का बयान निजी : कांग्रेस
रायपुर। धरसींवा से कांग्रेस विधायक अनिता शर्मा के हिन्दू राष्ट्र के समर्थन वाले बयान से कांग्रेस ने किनारा कर लिया है. कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बयान को लेकर कहा कि हिन्दू राष्ट्र का समार्थन वाला बयान अनिता शर्मा का निजी बयान है. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस संविधान से चलने वाली पार्टी है. कांग्रेस हर धर्म को मानने वाली पार्टी है. कांग्रेस धर्मनिरपेक्षता के साथ है. पंडित जवाहरलाल नेहरु, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. भीमराव अंबेडकर जो सब ने संविधान बनाया है, जिसमें धर्मनिरपेक्षता का उल्लेख है, कांग्रेस पार्टी उसके साथ है. बता दें कि रावाभांठा में जगतगुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज के 81वें प्राक्ट्य दिवस पर बड़ी धर्म सभा का आयोजन किया गया था. इसी दौरान अनिता शर्मा ने अपने संबोधन में कहा था कि जो जिस जगह पर है, कहीं भी हैं, वहीं से हिन्दू राष्ट्र बनाने संकल्प लें. हिन्दू के लिए बात करें.
विधायक ने आगे कहा कि हमारे जगतगुरु शंकराचार्य ने हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए जो संकल्प लिया है, एक आपसी भाईचारा, एक प्रेम, एक विश्वास जो जगद्गुरु शंकराचार्य ने पैदा किया है, आज कोई जाति कोई धर्म की बात नहीं रह गई है. आज शिक्षा और संस्कार की बात हो रही है, जिसे हमको आगे बढ़ाना है. जिससे हमारा हिंदू राष्ट्र बने, हिंदू राष्ट्र का एक उद्देश्य है कि हम शिक्षा और संस्कार अपने पूर्वजों की जो पहचान है, उसको हम बनाकर रखेंगे. तभी तो हिंदू राष्ट्र बनेगा. इस बात के लिए मैं क्षेत्र की जनता का आवाहन करूंगी.