कृषि महाविद्यालय का नया नाम आया सामने , आप भी देखें क्या है वो नाम
रायपुर: राज्य शासन द्वारा इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के अधीन संचालित शासकीय कृषि महाविद्यालय साजा का नामकरण कर दिया गया है। अब यह महाविद्यालय ''स्व. कुमारी देवी चौबे स्मृति शासकीय कृषि महाविद्यालय साजा'' के नाम से जाना जाएगा। इस आशय का आदेश मंत्रालय स्थित कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।