आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में एसपी ने कड़ी कार्रवाई , आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित
स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में एसपी ने कड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने वीआईपी सिक्योरिटी में लगाए गए एक प्रधान आरक्षक और 5 आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर ने कहा कि इस तरह की लापरवाही से कवर्धा जिले की पुलिस की छवि खराब हुई है. एसपी ने बार-बार चेतावनी दी है कि ड्यूटी में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
बता दें 2 दिन पूर्व मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम कवर्धा प्रवास पर थे. तब इन जवानों पर टेकाम की सुरक्षा ड्यूटी के दौरान लापरवाही हुई थी. बताया जा रहा है कि एक आरक्षक शराब के नशे में ड्यूटी पर पहुंचा था. इस दौरान वह गाड़ी से गिर गया. वहीं एक आरक्षक बिना हथियार के सादी वर्दी में पहुंचा था. इसके अलावा दो आरक्षक ड्यूटी के दौरान गैरहाजिर पाए गए. इस तरह मंत्री की सुरक्षा में चूक होना पुलिस की बड़ी लापरवाही को दर्शाता है
प्रधान आरक्षक मेघनाथ सेवता, आरक्षक झम्मन सिंह धुर्वे, आरक्षक रामविलास आडिले, आरक्षक नेमसिंह धुर्वे (रक्षित केंद्र कवर्धा) समेत ड्यूटी लगाने वाले मददगार आरक्षक संजय सिंह और आरक्षक रूपेश पांडेय (रक्षित केंद्र कवर्धा) को निलंबित कर दिया है. निलंबन के दौरान सभी आरक्षकों को नक्सल प्रभावित कैंप कुण्डपनी में सेवा देनी होगी.