Breaking News :

डायन बताकर बेटे ने बुढ़िया को बेहरमी से पीटा


भीलवाड़ा। भीलवाड़ा बेटियों को पैतृक संपत्ति में हिस्सा देने से नाराज बेटे की बहू ने बूढ़ी मां को डायन कहकर उसकी पिटाई कर दी। साथ ही गांव व समाज को बदनाम करने की धमकी दी। वृद्धा ने अपने साथ मारपीट व डायन कांड की शिकायत गंगापुर सीओ को दी। जिसके बाद कोरोई पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 


गंगापुर सीओ गोपीचंद मीणा ने बताया कि करोई थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक महिला ने अपने बेटे और बहू के खिलाफ तहरीर दी है. उसने बताया कि 3 अप्रैल की शाम वह अपनी बेटी के साथ घर पर काम कर रही थी. तभी उसका बेटा, बहू और बेटे का ससुर वहां आ गए और डायन बताकर उसकी पिटाई कर दी। साथ ही समाज में बदनाम करने की धमकी भी दी। पीड़िता ने बताया कि उसका एक बेटा और तीन बेटियां हैं। उसके पति की चार साल पहले मौत हो गई थी। जिसके बाद बेटे और तीन बेटियों के नाम पर पति की कृषि भूमि और मकान बराबर कर दिया। इससे बेटा-बहू नाराज थे। पीड़िता की रिपोर्ट पर कोरोई थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। और जांच चल रही है।