आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
पारिवारिक विवाद को लेकर नोहर के बाच्छुसर में फायरिंग, 1 युवक घायल
हनुमानगढ़, नोहर क्षेत्र के बचचुसर गांव में फायरिंग से सनसनी फैल गई. जिसमें गोली लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला खुइयां थाना क्षेत्र का है। पारिवारिक विवाद को लेकर चल रही पंचायत खूनी संघर्ष में बदल गई। खुइयां थाना प्रभारी विजेंद्र शर्मा ने बताया कि इस मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से आपसी मामला दर्ज कर लिया गया है. गोली लगने से घायल भीमराज पुत्र अदाराम जाट (40) निवासी भगवानसर का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिनकी हालत खतरे से बाहर है। जानकारी के अनुसार गांव बछचुसर निवासी चेतराम जाट के पारिवारिक विवाद को लेकर एक-दो दिन से पंचायती चल रही थी. चेतराम के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला भी दर्ज किया गया है। वहीं चेतराम ने भी खुआ थाने में ईंट से हमला करने का मामला दर्ज कराया है. चेतराम के सिर में चोट आई है। मामला दर्ज कर पंचायतीराज रामकुमार घिंटाला, बुधराम, दलीप व मनोज कुमार चेतराम के घर पहुंचे और पहुंचते ही फायरिंग शुरू कर दी. जानकारी के मुताबिक बछचुसर गांव का रहने वाला है. फायरिंग में पंचायती आए चेतराम के रिश्तेदार भीमराज को गोली मारकर घायल कर दिया गया. जिन्हें नोहर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि फायरिंग के सिलसिले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस दर्ज मामलों की लगातार जांच कर रही है. फायरिंग से गांव में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जपटा मौके पर पहुंच गई।