चोरों ने वारदात को दिया अंजाम: किसान के घर से सोना-चांदी और 50 हजार रुपये नगद पार, मामला दर्ज, आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस
बिलासपुर। देर रात किसान घर में सो रहा था चोरों ने वारदात को अंजाम देते हुये सोने- चांदी और नगद रूपए लेकर फरार हो गए है. यह मामला कोटा क्षेत्र के नेवरा का है.
बताया जा रहा है की किसान के घर में भगवान सत्यनारायण का कथा पूजा का आयोजन था. इसके बाद परिवार के सदस्य घर में सो रहे थे। रात में चोरों ने उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दूसरे कमरे से सोने-चांदी के जेवर और 50 हजार रुपये नकद पार कर दिए। पीड़ित ने इसकी शिकायत कोटा थाने में की है। इस पर पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है।