Breaking News :

छत्तीसगढ़ में पैर पसार रहा कोरोना, राजधानी रायपुर समेत इन जिलों में मिले नए मरीज

रायपुर : CG Corona Update : देश भर के कई राज्यों में कोरोना फिर से पांव पसार रहे हैं। छत्तीसगढ़ में भी लगातार कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं। रोज सामने आ रहे मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश में बीते 24 घंटों में 24 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इन मरीजों के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

राजधानी रायपुर में मिले सबसे ज्यादा मरीज

CG Corona Update : बता दें कि, प्रदेश में 24 नए मरीज मिलने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 131 तक पहुंच गई है। वहीं दूसरी तरफ 31 मरीज होम आइसोलेशन के जरिए स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटों में सामने आए मरीजों के बाद प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 0.57 प्रतिशत हो गई है। छत्तीसगढ़ में सामने आए मरीजों में सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर से मिले हैं। रायपुर से 11, रायगढ़ से 5, कंकर से 3, दुर्ग से 2, बेमेतरा, जांजगीर, सुकमा से एक-एक मरीज की पहचान हुई है।