Breaking News :

पुलिस ने किया महिला कमांडो के लिए सम्मान समारोह आयोजित



गरियाबंद। पुलिस पुलिस अधीक्षक जे0आर0 ठाकुर के निर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में आज दिनांक 09.06.2022 को ग्राम तर्रा में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुलिस और जनता के बेहतर समन्वय स्थापित करने, अपराधों पर नियंत्रण लगाने के उद्देश्य से थाना पाण्डुका क्षेत्र में विभिन्न कार्यो में व अपराध नियंत्रण में सहयोग करने वाली महिला कमाण्डो का ''सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।


*इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला गरियाबंद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर उपस्थित रहे। जिनके द्वारा वहाँ उपस्थित लोगों से ग्राम स्तर पर अपराध नियंत्रण, नशा मुक्ति, महिला सशक्तिकरण, अनैतिक क्रियाकलापों, बाल विवाह, टोनही प्रताड़ना, सायबर क्राईम, अंधविश्वास आदि सामाजिक बुराइयों बचने तथा समाज मे व्याप्त नशा, जुआ, सट्टा एवं महिला अत्याचार आदि गतिविधियों के संबंध में तत्काल थाना को सूचित करने के संबंध में बताया गया। उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने महिला कमांडो के सहयोग से अब तक अपराध नियंत्रण में पुलिस को मिली सफलताओं के बारे में बताया गया। इस दौरान समस्त महिला कमांडो को रात्रि भ्रमण के लिए चॉर्च , सीटी वितरण किया गया ।


उक्त कार्यक्रम दौरान थाना प्रभारी पांडुका उप निरीक्षक भूषण चंद्राकर एवं स्टाफ के साथ ,महिला कमांडो अध्यक्ष पुष्पा तारा ग्राम कुटेना, दुलारी साहू अकलवारा, शांति साहू रजन कट्टा , केवरा साहू कुरूद, सुनीता बाई पंडरी तराई, संतोषी साहू ,गीता कंडरा लोहारसी, लता पांडुका ,टिकेश्वरी तौरंगा, श्याम बाई साकरा, जानकी मुरमुरा ,भारती यादव फुलझर ,उत्तरा कुम्हार पारा, अनुराधा ठाकुर मोहतरा पुष्पा बाई बोडराबांधा, मान कुवर घटकररा, लीला उषा दहीबारा, सोमेश्वरी दर्रा, तारा निषाद कुरूद, अनुसुईया कोपरा, खेमी सहजपुर ,कौशल भगवंती करहीडी, श्याम बाई सरकड़ा, प्रेमिन बाई पोंड, दया बाई नागझर के साथ समस्त महिला कमांडो सदस्य उपस्थित रहे।