राहुल गांधी सुबह-सुबह पहुंचे दिल्ली के आजादपुर मंडी, सब्जियों की कीमत पर विक्रेताओं-खरीदारों से की बातचीत…
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज सुबह-सुबह दिल्ली के आजादपुर मंडी पहुंच गए. उन्होंने सब्जी विक्रेताओं, व्यापारियों के साथ खरीदारी करने आए अन्य लोगों से सब्जियों के दामों को लेकर बातचीत की.बता दें कि कुछ दिन पहले आजादपुर मंदी में खरीदारी करने आए एक छोटे व्यापारी रामेश्वर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो में टमाटर की आसमान छूती कीमतों का जायदा लेने आजाद मंडी पहुंचे रिपोर्टर ने रामेश्वर से सवाल किया था कि आप सुबह-सुबह टमाटर लेने आए हैं तो रामेश्वर ने बताया था कि वह टमाटर लेने ही मंडी में आया है, लेकिन दाम देखकर हिम्मत नहीं हो रही. रामेश्वर ने कहा कि टमाटर बहुत महंगा हो रहा है, तो नहीं ले रहे हैं. इसके बाद रिपोर्टर फिर पूछता है कि तो आप क्या ठेला ऐसे खाली ले जाएंगे, टमाटर के अलावा कुछ तो ले जाएंगे. इसके बाद एक खामोशी छा जाती है और बहुत देर तक वहीं खामोशी रहती है.बता दें राहुल गांधी ने भी 28 जुलाई को विक्रेता का वायरल वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था. इसके साथ उन्होंने लिखा था कि देश को दो वर्गों में बांटा जा रहा है! एक तरफ सत्ता संरक्षित ताकतवर लोग हैं, जिनके इशारों पर देश की नीतियां बन रही हैं और दूसरी तरफ है आम हिंदुस्तानी, जिसकी पहुंच से सब्जी जैसी बुनियादी चीज़ भी दूर होती जा रही है. हमें अमीर-गरीब के बीच बढ़ती इस खाई को भर, इन आंसुओं को पोंछना होगा.