Breaking News :

एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में मांग कर जीवन यापन करने वाले लोगों को पुनर्वास केंद्र भेजा गया

रायपुर। राजधानी के एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में आज रायपुर पुलिस के द्वारा मांग कर जीवन यापन करने वाले लोगों के प्रति रायपुर पुलिस का मानवीय अभियान चलाया गया। उक्त अभियान के तहत शहर के सड़कों एवं चौराहों में घूम कर एवं मांग कर अपना जीवन यापन करने वाले निर्धन लोगों को पुनर्वास केंद्र भेजा गया। इस कार्यवाही के तहत कुल 37 लोगों को आज रायपुर पुलिस के द्वारा सकारात्मक पहल करते हुए उनके उचित भोजन आवास एवं स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए पुनर्वास केंद्र में भेजा गया। जिसमें से कुल 37 में 26 लोगों को भिक्षुक पुनर्वास केंद्र माना और 11 लोगों को नारी निकेतन शंकर नगर भेजा गया।