Breaking News :

उरला इलाके में ट्रेलर ने एक्टिवा सवार को मारी ठोकर

रायपुर। उरला इलाके में ट्रेलर ने एक्टिवा सवार को ठोकर मार दी. पुलिस के मुताबिक एक्टिवा सवार दुलारो यादव अमृत स्टील प्लांट में मिस्त्री का काम है. वे काम ख़त्म कर अपने एक्टीवा से आमानाका जा रहा था. तभी कन्हेरा रोड ब्रीज के नीचे से जाते पीछे से आ रही ट्रेलर क्रमांक CG-13LA-5343 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर एक्टीवा को ठोकर मारकर एक्सीडेंट किया। जिससे दुलारो यादव के पैर और सिर मे चोट आई है. जिन्हे डॉ भीमराव अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फ़िलहाल घायल युवक की हालत स्थिर है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी ट्रेलर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.