Delhi Flood: बाढ़ से हाल बेहाल, स्कूलों में भरा घुटने तक पानी, VIDEO देख लोग बोले- ये है केजरीवाल का पर्सनल स्वीमिंग पूल…
नई दिल्ली। देशभर में मानसून ने दस्तक दे दी है। बारिश के चलते कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति भी बनी हुई है। दिल्ली में भी पिछले साल यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से अधिक ऊपर पहुंच गया था। जिसके चलते दिल्ली में बाढ़ आ गई थी। वहीं पश्चिमी दिल्ली की बात करें तो यहां पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट के यहां टिकरी कलां में स्थित नगर निगम के स्कूल में बारिश के बाद पानी भर गया है। जिसके कारण बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर स्थानीय लोगों ने व्यवस्था पर सवाल भी खड़े किए। साथ ही नालों की सफाई को लेकर भी उचित कदम उठाने की मांग की।
वहीं बारिश के बाद निगम के स्कूल में पानी जमा हो गया। लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया, जो काफी वायरल हो रहा है। इस मामले में स्थानीय निवासी का कहना है कि जल निकासी के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। बारिश के दौरान जगह-जगह पर पानी भर जाता है। नालों की सफाई के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर हालात काफी चिंताजनक हैं। नालों से गाद निकालने की प्रक्रिया का ऑडिट भी होना चाहिए।