अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर की चोरी, बेटी की शादी के लिए घर में रखे पांच लाख के जेवर
राजसमंद मलाही थाना क्षेत्र के होरिल छपरा गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर जेवरात, कपड़ा, बर्तन समेत नकदी चोरी कर ली. उक्त गांव में बीती रात सभी लोग जयप्रकाश सिंह के घर खाना खाकर सो गए थे. रात 12 बजे के बाद एक अज्ञात चोर पीछे से छत के रास्ते घर में घुसा और एक घर का ताला तोड़कर करीब 5 लाख की संपत्ति चुरा ली. पीड़ित जयप्रकाश सिंह ने बताया कि उसकी लड़की की शादी 8 दिसंबर को तय है. जिसके लिए शादी का सामान खरीद कर उक्त कमरे में ही रखा था. कीमती जेवरात, कपड़ा, बर्तन समेत करीब 5 लाख की संपत्ति की चोरी हो गई है. सुबह उठने पर घर वालों ने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है।