आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
गोल बाजार के व्यापारियों ने रायपुर नगर निगम से की मांग ,विकास के नाम पर दुकानों को तोड़ा नहीं जाय , देेखे पूरी खबर..
रायपुर नगर निगम ने 125 वर्ष पुराने गोल बाजार (गाँधी बाजार) को नया स्वरूप देने और वर्तमान काबिजों को मालिकाना हक देने संबंधी प्रस्ताव तैयार कर व्यापारियों के समक्ष प्रस्तुत किया है एवं 5 फरवरी तक तत्संबंधी दावा आपत्तियाँ मँगाई थी ।
गोल बाजार के व्यापारियों ने मालिकाना हक दिए जाने का स्वागत किया है। किन्तु नगर निगम के प्रस्तुत प्रस्ताव को देखकर सभी व्यापारी हतप्रभ, किंकर्तव्यविमूढ़ और मानसिक रूप से अत्यन्त परेशान हैं और अपने भविष्य को लेकर चिंतित भी ।
संक्षेप में हम गोल बाजार रायपुर के व्यापारियों की निम्नलिखित मांगें हैं : केवल भूमि की रजिस्ट्री की जाय । निर्मित ढांचा की कीमत न ली जाय ।
1केवल भूमी की राजिस्ट्रि की जाये । निर्मित ढाचा की कीमत नही लीया जायें
2 विकास शुल्क शासन के नियमानुसार अन्य जगहों के अनुसार लिया जाय तथा अलग-अलग निर्माण के लिए अलग-अलग तय किया जाय
3 स्टाम्प ड्यूटी में छूट प्रदान की जाय । 10 वर्षों तक सम्पत्ति कर से छूट प्रदान की जाय ।
4 पीढ़ियों से काबिज दुकानदारों के लिये नियमों को शिथिल कर अतिरिक्त छूट प्रदान की जाय।
5 रजिस्ट्री होने के बाद विकास के नाम पर दुकानों को तोड़ा नहीं जाय ।