Drugs Case: रिया चक्रबोर्ती को दोबारा जाना होगा जेल? NCB ने ड्राफ्ट चार्जेस में लगाए ये गंभीर आरोप
Drugs Case Linked to Sushant Singh Rajput Death Case: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अपने ड्राफ्ट चार्जेस फाइल किए हैं जिसमें उनका आरोप है कि रिया चक्रवर्ती ने कई दफा अपने घर पर गांजे की डिलीवरी मंगाई है जिसमें उनका भाई शोविक चक्रवर्ती भी शामिल है. इन लोगों ने गंजो को सुशांत तक पहुंचाने में मदद की है. पिछले महीने एनसीबी ने अपने ड्राफ्ट चार्जेस फाइल किए थे जिसकी जानकारी अब सामने आई है.
अपनी रिपोर्ट में एनसीबी ने कहा कि आरोपी ने मार्च 2020 और उस साल दिसंबर में एक साथ मिलकर आपराधिक साजिश की जहां उन्होंने कई बार ड्रग्स की लेन-देन की. आरोपियों ने ड्रग ट्रैफिकिंग के लिए पैसे फाइनेंस किए और बिना उपयुक्त लाइसेंस के गांजा, चरस, कोकीन जैसे नशीले पदार्थों का सेवन भी किया.
इसलिए उन्हें एनडीपीएस एक्ट की धारा 27, 27ए, 28 और 29ए के तहत आरोपी माना गाया है. रिपोर्ट में कहा गया कि रिया ने सैम्युएल मिरांडा, दीपेश सावंत और अन्य लोगों से ड्रग्स मंगाकर उसे सुशांत को दिया. इसके पेमेंट उन्होंने मार्च 2020 और सितंबर के बीच किए थे. ये भी आरोप है कि इस दौरान शोविक ड्रग पेडलर्स के लगातार समपर्क में रहा और उनसे डिलीवरी मंगाकर सुशांत को दी. अब इस मामले में कोर्ट जल्द ही सुनवाई शुरू करेगी.