Breaking News :

तस्वीर में दिख रहा ये बच्चा आज बन चूका है बॉलीवुड का सुपरस्टार , देखें पूरी खबर

इन दिनों सोशल मीडिया एक तस्वीर कॉफी वायरल हो रही है तस्वीर एक बॉलीवुडस्टार के बचपन की है , तस्वीर देख ये बिल्कुल भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है की तस्वीर किस स्टार की है  अक्सर फैंस को अपने फेवरेट स्टार के बचपन की फोटो देखना बहुत पसंद करते हैं. इस बीच इस फोटो सामने आने से फेंस की उत्सुकता बढ़ गई है की आखिरकार ये तस्वीर किसकी है , क्या आप बता सकते हैं कि ये बचपन की फोटो किस स्टार की है.

तस्वीर में नजर आ रहा है ये बच्चा कोई और नहीं बल्कि सलमान खान हैं. बचपन में वह ऐसे दिखते थे. तस्वीर में देखा जा सकता है कि सलमान खान शर्टलेस नजर आ रहे हैं. वह कैमरे के सामने खड़े होकर पोज दे रहे हैं. उनकी इस फोटो को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है. बचपन से है शर्ट उतारने का शौक फोटो में सलमान खान को देखकर लग रहा है कि उन्हें बचपन से ही शर्ट उतारने का शौक है. मालूम हो कि सलमान  कई फिल्मों में शर्ट उतारकर अपनी मस्क्युलर बॉडी दिखा चुके हैं. 56 साल की उम्र में भी उन्होंने खुद को बहुत फिट रखा है और वह रोजाना जिम में घंटों पसीना बहाते हैं.