Breaking News :

उप्र: सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत

बिजनौर (उप्र), 16 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर में मोटरसाइकिल सवार भाई-बहन की ट्रैक्टर ट्रॉली के पहिए के नीचे आकर मौत हो गयी।


पुलिस के अनुसार, बुधवार शाम थाना हल्दौर के खारी में चन्द्रपाल मोटरसाइकिल पर अपने तीन बच्चों को बैठाकर बिजनौर आ रहा था, तभी एक ट्रैक्टर ट्रॉली को ओवरटेक करते समय सामने से आ रही बाइक से उसकी मोटरसाइकिल टकरा गयी।


पुलिस के मुताबिक, मोटरसाइकिल पर सवार चन्द्रपाल की बेटी दामनी (13) और बेटा वासू (8) उछलकर ट्रैक्टर ट्रॉली के पहिए के नीचे आ गये, जिससे दोनों की मौत हो गयी। पुलिस ने कहा कि हादसे में चन्द्रपाल और उसकी 11 वर्षीय बेटी खुशी गंभीर रूप से घायल हो गये।