आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
BREKING NEWS: मालगाड़ी के 15 डिब्बे मंगलवार को पटरी से उतरे, आशिक रुप से 7 ट्रेनों को किया गया रद्द ..
जयपुर, 25 जनवरी (भाषा) राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक मालगाड़ी के 15 डिब्बे मंगलवार को पटरी से उतर गए। इनमें चूना पत्थर लदा था। हादसे के कारण इस रेलमार्ग पर एक ट्रेन को रद्द कर दिया गया है जबकि सात ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने बताया, “जोधपुर मंडल के अंतर्गत जोधपुर-फलोदी रेलवे ट्रैक पर जेठा चांदन और थयात हमीरा के बीच मालगाड़ी पटरी से उतर गई। राहत ट्रेन को घटनास्थल पर भेज दिया गया है और मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है।”
उन्होंने बताया कि इस हादसे के कारण जोधपुर-लालगढ़ ट्रेन को रद्द कर दिया गया है और सात अन्य ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। उन्होंने बताया कि इंजन और उसके पीछे के दो डिब्बे सुरक्षित रहे जबकि तीसरे डिब्बे से ट्रेन पटरी से उतर गई।
मालगाड़ी जैसलमेर के सानू से चूना पत्थर लेकर पश्चिम बंगाल के आसनसोल जा रही थी।
रेलवे पुलिस के एक सूत्र ने कहा कि डिब्बे पूरी तरह से पटरी से उतर गए और उनमें से कुछ पलट गए तथा चूना पत्थर पटरियों पर बिखर गया।