Breaking News :

आज का पंचांग 2 अगस्त 2023: अधिक मास कृष्ण पक्ष प्रारंभ, पंचक, बुध दोष उपाय, मुहूर्त, राहुकाल, दिशाशूल

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang 2 august 2023): सुप्रभात! आज 2 अगस्त, दिन बुधवार है. आज से पंचक का प्रारंभ हो रहा है. बुधवार को शुरू होने वाला पंचक अशुभ या हानिकारक नहीं होता है. इसमें आप शुभ कार्य कर सकते हैं.आज से सावन अधिक मास के कृष्ण पक्ष की शुरूआत हुई. बुधवार को गणपति बप्पा की पूजा करने से अमंगल और दोष दूर होता है. संकट से मुक्ति मिलती है और कार्य में सफलता प्राप्त होती है.

गोरखपुर के पंडित वशिष्ठ उपाध्याय बताते हैं कि बुधवार को बुध देव की पूजा करें और उनके मंत्रों का जाप करें. हरी वस्तुओं का दान करें तो बुध दोष से मुक्ति मिलती है. आज आप चाहें तो बुध स्तोत्र का पाठ कर सकते हैं. इसके प्रभाव से बुध ग्रह बलवान होकर शुभ फल देता है. बिजनेस में तरक्की होती है.

तिथिः श्रावण अधिक मास प्रतिपदा – 20:07:39 तक. उसके बाद से द्वितीया तिथि प्रारंभ.

पक्षः कृष्ण
मासः श्रावण अधिक मास
ऋतुः वर्षा
अयनः दक्षिणायनवि.
संः 2080
संवत्सरः नलशक
संवतः 1945 शोभकृत.राष्ट्रीय राजधानी में –
सूर्याेदयः 05:42:40
सूर्यास्तः 19:11:40
चंद्रोदयः 20:03:59
चंद्रास्तः 05:56:00.
नक्षत्रः श्रवण – 12:58:58 तक. अगला धनिष्ठा नक्षत्र होगा.
करणः बालव – 10:05:08 तक, कौलव – 20:07:39 तक.
योगः आयुष्मान – 14:33:19 तक. उसके बाद सौभाग्य योग है.
ब्रह्म मुहूर्त: 04:19 ए एम से 05:01 ए एम तक.
शुभ मुहूर्तः कोई नहीं.
व्रत और त्योहार: सावन बुधवार व्रत, गणेश पूजा, पंचक.
शिववास: गौरी के साथ – रात 08:05 बजे तक. रुद्राभिषेक सुबह से ही कर सकते हैं.
राहुकालः 12:27:10 से 14:08:18 तक.
पंचक: आज रात 11:26 बजे से कल सुबह 05:43 बजे तक.
दिशाशूलः आज उत्तर दिशा में यात्रा न करें.
दिन का चौघड़िया मुहूर्त:
लाभ-उन्नति मुहूर्त: 05:43 ए एम से 07:24 ए एमअमृत-
सर्वोत्तम मुहूर्त: 07:24 ए एम से 09:05 ए एमशुभ-
उत्तम मुहूर्त: 10:46 ए एम से 12:27 पी एमचर-
सामान्य मुहूर्त: 03:49 पी एम से 05:31 पी एमलाभ-
उन्नति मुहूर्त: 05:31 पी एम से 07:12 पी एमभगवान गणेश जी के आशीर्वाद से आपका दिन शुभ हो!