Breaking News :

छत्तीसगढ़ अभी कोरोना से है मुक्त, 22 जिलों में नहीं है एक भी मरीज



रायपुर। छत्तीसगढ़ में कल 0.00 प्रतिशत पॉजिटिव दर के साथ एक भी कोरोना का केस सामने नहीं आया. किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई. प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 11,77,758 हो गई. टोटल एक्टिव केस 9 है. इस दिन 1,882 सैंपल की जांच की गई. छत्तीसगढ़ के कोरोनो वायरस: प्रदेश में अब तक 1,88,42,571 लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका हैं. अब तक कुल पॉजिटिव केस 1177758 मिले हैं. जबकि कुल मौतों की संख्या 14146 हैं. अस्पताल से डिस्चार्ज 178669 लोग हुए हैं. जबकि होमआइसोलेशन और अस्पताल से ठीक हुए मरीजों की संख्या 1163603 है.


छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा कबीरधाम, बलौदाबाजार, महासमुंद, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर चांपा, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर,बस्तर कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर और बीजापुर समेत 22 जिलों में कोरोना मरीज नहीं हैं. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 4,41,45,445 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.10 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.