स्कॉर्पियो का कहर, दो युवकों की दर्दनाक मौत
सीतापुर। सीतापुर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। बाइक सवार दोनों युवक बाइक से अंबिकापुर की ओर जा रहे थे। तभी ग्राम मंगारी पेट्रोल पंप के पास यह हादसा हो गया।
दरअसल, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को पीछे से ठोकर मारी दी। जिसके बाद दोनों युवकों का शरीर स्कार्पियो में फंस गया था। जिसे काफी दूर तक स्कॉर्पियो चालक अपने साथ घसीटते हुए ले गया। इस दर्दनाक हादसे के बाद दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक ने जल्दबाजी में वाहन बैक करने के चक्कर में एक और बाइक को टक्कर मार दी। इस ठोकर से बाइक सवार युवक बाल-बाल बच गए। जबकि स्कॉर्पियों चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है।