Breaking News :

धनगर समाज के वासियों के लिए ऐसी हॉल और रूम निःशुल्क: सुब्बा राव सावरकर


रायपुर। धनगर समाज अब तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है. दरसल धनगर समाज के वासियों को सीएम भूपेश बघेल ने साढ़े सात हजार वर्ग फीट जमीन देने की घोषणा की है. यह जमीन फुँड़हर से लगा हुआ है. वही वार्ड पार्षद आकाश तिवारी ने वंचनालय भवन का उत्घाटन कर धनगर समाज के वासियो को मीटिंग और कार्यक्रम के लिए ऐसी हॉल निःशुल्क देने की बात कही है. 


सुब्बा राव सावरकर ने सीएम भूपेश बघेल और विधायक कुलदीप जुनेजा साथ ही आकाश तिवारी पार्षद को कंधे से कंधे मिलाकर चलने पर बधाई दिया है. और कहा है कि आकाश तिवारी है तो धनगर समाज का विकाश है.