Breaking News :

दुल्हन के गाड़ी में हुआ कुछ एैसा कि थाने में हुआ मामला दर्ज, देखे पूरी खबर..

सोनीपत 18 फरवरी (भाषा) गांव रिवाड़ा से इंडेवर गाड़ी में दुल्हन-दुल्हे के साथ आ रहे अन्य लोगों पर गांव पुट्‌ठी में अज्ञात 10 से 12 युवकों ने हमला कर दिया। गाड़ी की हेड लाइट सहित शीशों को तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।


पुलिस ने गाड़ी के चालक के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शहर की चोपड़ा कॉलोनी निवासी प्रवीन कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मुगलपुरा से साहिल की बारात में अपी गाड़ी लेकर गांव रिवाड़ा गया हुआ था। रिवाड़ा से वह दूल्हे साहिल, दुल्हन और दुल्हन के भाई हर्ष तथा शिवम को लेकर आ रहा था।


जब वह गांव पुट्‌ठी के समीप पहुंचा तो मन्दिर के पास 10 से 12 लड़के लाठी व डंडो सहित आए और गाड़ी को रुकवा कर हमला बोल दिया। गाड़ी के शीशे व हेड लाइट तोड़ने के बाद जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।