पेड़ से गिरा 7वीं का छात्र, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
जांजगीर-चाम्पा। जांजगीर क्षेत्र के जर्वे ( ब ) गांव में 7वीं का छात्र पेड़ से गिर गया और जिला अस्पताल जांजगीर में उसकी मौत हो गई है.जानकारी के मुताबिक, जर्वे ( ब ) गांव में 7वीं पढ़ने वाला छात्र प्रीतम दास महन्त, इमली के पेड़ पर चढ़ा था, जहां वह खेल रहा था. इस दौरान छात्र, पेड़ से पत्थर की बाउंड्रीवाल पर गिर गया, जिससे उसके सिर पर गम्भीर चोट आई. बेहोशी की हालत में परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले में पुलिस जांच कर रही है.