Breaking News :

सायबर टीम की छापेमारी, सटोरिए गिरफ्तार

जांजगीर। थाना अकलतरा क्षेत्र के ग्राम चंगोरी में जुआ खेलने वालों पर बड़ी कार्रवाई हुई है. मौके से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सायबर टीम और थाना अकलतरा पुलिस ने यह कार्यवाही की है. May be an image of 3 people, people studying and text that says "पवनदेव ! a"

वही  मुसाफिर चेकिंग का अभियान चलाया गया. इस दौरान कुल 135 मुसाफिरों को चेक कर उनका डिटेल प्राप्त किया गया उनके फिंगरप्रिंट आधार कार्ड मोबाइल नंबर भी प्राप्त किए गए स्थानीय जमानत दारो के विषय में भी जानकारी प्राप्त की गई बाहर से जितने भी लोग आए थे उन सभी का SS रोल भी जारी किया जा रहा है यह अभियान पूरी जिले में प्रातः 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक चलाया गया.May be an image of 4 people and text