शादीशुदा मुस्लिम युवक पर बजरंग दल ने लगाया गंभीर आरोप, देर रात थाने में किया हंगामा
बेमेतरा। बेमेतरा जिले में लव जिहाद का मामला सामने आया है। इसे लेकर बजरंग दल ने थाने का घेराव कर दिया। दल ने एक शादीशुदा मुस्लिम युवक पर हिन्दू युवती को बहलाकर शादी करने का आरोप लगाया है। मामला बेमेतरा सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, जिले में लव जिहाद का मामला सामने आने पर बजरंग दल और ग्रामीणों ने सिटी कोतवाली का घेराव किया है। एक शादी शुदा मुस्लिम युवक पर हिन्दू युवती को बहलाकर शादी करने का आरोप है। आरोपी युवक ग्राम बिरमपुर का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने पकड़ा तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद युवती के परिजन और बजरंग दल के सदस्यों ने सिटी कोतवाली का घेराव कर विरोध किया। बता दें कि इससे पहले भी ग्राम बावामोहतरा की 8 युवतियों को मुस्लिम युवकों ने प्यार के जाल में फंसाया और अपने साथ भागकर ले गए हैं।