अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) विभाग का अध्यक्ष हुआ नियुक्त , पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह होंगे नए अध्यक्ष
नई दिल्ली: कांग्रेस ने हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव को अपने ओबीसी विभाग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यादव को तत्काल प्रभाव से अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया।