संदिग्ध रूप में मिली महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी
भिवानी, तीन फरवरी (भाषा) हरियाणा के भिवानी जिले के बापोड़ा गांव में 30 वर्षीय एक विधवा बृहस्पतिवार को अपने ससुराल में संदिग्ध हालत में मृत मिली। महिला के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर ही गला घोंट कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
सदर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सदर थाना प्रभारी शेरसिंह ने बताया कि महिला के शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं जिससे की साबित हो सके की उसकी हत्या हुई है। उन्होंने बताया कि महिला के पिता के बयान पर कार्रवाई करते हुए सीआरपीसी की आधारा 174 के तहत कार्रवाई की गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।