Breaking News :

रायपुर से निकले ट्रक चालक के साथ बंदूक टिकाकर मारपीट, नकदी भी ले गए लूटेरे


कवर्धा। चिल्फी घाटी के नागमोड़ी पासलूटपाट हुई है. जानकारी के मुताबिक रायपुर से कानपुर जा रही ट्रक को रोककर अज्ञात लोगों ने चालक पर बंदूक टिकाकर पहले मारपीट की, इसके बाद उसके पास रखे नगदी 45 सौ रुपए लूटकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर चिल्फी पुलिस मौके पर पहुंची और उपचार के लिए उत्तर प्रदेश निवासी पीड़ित चालक अरविंद गंगाराम को कवर्धा स्थित जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया. 


बता दें कि चिल्फी घाटी में इस तरह की घटना आम होती जा रही है. मौका मिलते ही बदमाश वाहन चालकों से लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं. इधर लचर व्यवस्था की वजह से सूचना मिलने के घंटों बाद पुलिस मौके पर पहुंचती है, तब तब बदमाश दूर निकाल जाया करते हैं. जानकारों का मानना है कि अन्य स्थलों की तुलना में चिल्फी घाटी में बदमाशों को पकड़ना आसान है, क्योंकि भागने का कोई रास्ता नहीं है. लेकिन पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली से वाहन चालकों को लूट का शिकार होना पड़ रहा है.