नगर-निगम के सफाई कर्मचारियों का बढ़ेगा वेतन , अब मिलेगी इतनी तनख्वा , देखे पूरी खबर
पटना: नगर-निगम के सफाई कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज है. नगर-निगम ने अपने तीन हजार से अधिक सफाई कर्मचारियों के वेतन को बढ़ाने का फैसला किया है. चुनावी साल में ये सौगात पटना नगर-निगम ने अपनी तरफ से दी है. बता दें कि कुशल श्रमिकों का वेतनमान (दैनिक भुगतान) 400 से बढ़ाकर 475 कर दिया गया है. जबकि अकुशल श्रमिकों का वेतनमान 450 रूपए किया गया है. वहीं पटना नगर-निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. पटना नगर-निगम की मेयर (Mayor) सीता साहू के मुताबिक, स्वच्छ शहरों की बेहतर रैंकिंग (Better Ranking) के लिए जल्द ही एक ऐप लॉन्च किया जाएगा और इसके साथ ही टॉल फ्री नंबर भी जारी किया जाएगा. सीता साहू ने बताया कि ये दोनों इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की थीम है- कुछ हम करें, कुछ आप करें व स्वच्छ शहर, शहर अपना. वहीं डिप्टी मेयर (Deputy Mayor) रजनी देवी ने स्थायी समिति की बैठक में हुए निर्णय पर कहा कि 150 गाड़ियों की खरीदी की गई है और इसे जल्द ही कचरा उठाने के लिए सड़कों पर उतारा जाएगा.