राजधानीय रायपुर में बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज से
रायपुर। भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आज रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के सामने स्थित जैनम मानस भवन में शुरू होगा। इसमें भाग लेने के लिए भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी, राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री शिवप्रकाश सहित आला नेता गुरुवार को रायपुर पहुंचे। शिविर को लेकर आला नेताओं की बैठक हुई, जिसमें कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में पुरंदेश्वरी, शिवप्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, संगठन महामंत्री पवन साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित जिलों से आए नेता शामिल हुए। राज्य सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के साये में शुरू हो रहे प्रशिक्षण में आगामी विधानसभा चुनाव पर फोकस किया जाएगा। प्रदेश में सत्ता वापसी के लिए संगठन के नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी दी जाएगी।