कामरान अंसारी ने लगाया निगम पर आरोप: जनता कीड़े मौकोड़े से परेशान,निगम सो रही चैन की नीद,आखिर कब होगा समस्या का समाधान?
रायपुर। निगम अभी तक चैन की नीद सो रही है. आखिर कब जागेगी निगम नीद से. वार्ड पार्षद कामरान अंसारी तालाब के गहरीकरण एवं जलकुंभी की सफाई के लिए आवेदन दिया हुआ है. पर निगम को आवेदन से कोई फर्क नहीं पढ़ा है.
जनता का कहना है कि तालाब के जलकुंभी के कारण कीड़े-मौकोड़े बहुत ज्यादा मात्रा में पनप रहे है. घर के बर्तन के पानी में कीड़े तैरते हुए नजर आ रहे है.दरसल कई लोग इस गंदगी के कारण बीमारी के शिकार हो चुके है. इसकी शिकायत वार्ड पार्षद कामरान अंसारी से किया गया है।
वार्ड पार्षद कामरान अंसारी ने सीधा नगर निगम पर आरोप लगा है कि एक से दो बार सफाई एवं तालाब के गहरीकण के लिए आवेदन दिया गया है पर निगम इस मामले पर कोई सुध नहीं ले रहे है. आखिर क्यों जनता के साथ खेल रहे है निगम?
जोन कमिश्नर से इस मामले में बातचित करने के दौरान उन्होंने कहा है कि तालाब के लिए नया टेंडर निकला हुआ है जिमे कोई भी इस टेंडर को लेने के लिए तैयार नहीं है और पुराना ठेकेदर छोड़कर चले गया है. इस समस्या का समाधान टेंडर लेने के बाद ही होगा।