Breaking News :

दुकान व कंपनी से सामान चोरी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार


अलवर। भिवाड़ी पुलिस ने सोमवार को चोरी के दो अलग-अलग मामलों में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर एक बदमाश से चोरी का माल बरामद कर लिया, जबकि दूसरे के पास से माल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है. भिवाड़ी फूलबाग थानाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि भिवाड़ी के घाटाल स्थित गोयल इंटरप्राइजेज के मालिक विनीत गोयल पुत्र श्यामलाल गोयल ने मामला दर्ज कराया था कि अज्ञात चोर रात में उनकी दुकान का ताला तोड़कर डीजे स्पीकर, ब्लूटूथ स्पीकर और कूलर उठा ले गये. उसकी दुकान से। 


चाभी व 30 हजार रुपए नकद चोरी हो गए, मामला दर्ज कर पुलिस ने टीम गठित कर आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए। सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि संथालका गांव में एक लड़का तीन-चार दिन रात में तरह-तरह का सामान लाता है, जिस पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने रात में दुकानों से चोरी की। जिस पर पुलिस ने कुशीनगर उत्तर प्रदेश निवासी सत्येंद्र सिंह (25) पुत्र रामविलास जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से दुकान से चोरी गया सामान भी पुलिस ने बरामद कर लिया. इसके साथ ही आरोपी ने पूर्व में भिवाड़ी में हुई कई अन्य घटनाओं में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।