छत्तीसगढ़ बीजेवाईएम प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ हुई तेज, युवा नेताओं ने ठोकी दावेदारी
ऑटो चालक की मिली लाश, लापता था 14 दिसंबर से
रायपुर। शहर के आरवीएच कॉलोनी से लापता युवक की लाश मिली है। जो कॉलोनी के पीछे ही नाले में मिली पड़ी थी। मृतक 14 दिसंबर से लापता था परिजनों ने थाने में नहीं दी थी। कोई गुमशुदगी की सूचना।मृतक देवेंद्र तांडी इलाके में ऑटो चलाता था ।हत्याकर लाश नाले में फ़ेंकने की आशंका जताई जा रही है।पीएम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का होगा खुलासा होगा।खमतराई पुलिस जांच कर रही है।
