आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
पुलिस ने सुरंग बना कर निकला पांच माह से गुमशुदा सेवानिवृत्त चपरासी का सेप्टिक टैंक से शव..
बलोद जिले बड़ी सनसनीखेज खबर समाने आई है। जहां बीते 5 महिनों से गुमशुदा बिजली विभाग का सेवानिवृत्त चपरासी का शव सेप्टिक टैंक मिला है। शव तक पहुचने के लिए पुलिस को सेप्टिक टैंक तक एक सुरंग बनाना पड़ा।
बता दे कि पूरा मामल बालोद थाना क्षेत्र अंतर्गत झलमला ग्राम का है। जहां बीते 23 सिंतबर 2021 को लापता महेश राम साहू(63) गुमशदगी का रिपोर्ट बलोद थाने में दर्ज करया गया था मंगलवार शाम मृतक के बेटे ने सेप्टिक टैंक के ऊपर लगे ढक्कर को खोला तो अंदर किसी के लाश होने का अहसास हुआ। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालने के लिए सेप्टिक टैंक तक एक सुरंग बनाया, जिसके जरिए शव को बाहर निकाला गया। वहीं दुर्ग से फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। परिवार वालों ने कपड़े से मृतक की पहचान की। क्योंकि, शव पूरी तरह से कंकाल बन चुका था। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।