Breaking News :

पटवारी तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार


जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) राजसमंद टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए पटवार हल्का लिखी तहसील आमेठ जिला राजसमंद के पटवारी को परिवादी से तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की राजसमंद टीम को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि भूमि का नामांतरण खोलने की एवज में पटवारी जितेन्द्र मीणा पटवारी द्वारा चार हजार रुपये की रिश्वत राशि मांग रहा है। एसीबी की राजसमंद टीम के उप अधीक्षक पुलिस अनूप सिंह के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते पटवारी जितेन्द्र मीणा को तीन हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपित पटवारी द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से एक हजार रुपये की रिश्वत राशि वसूल चुका है।