प्रदेेश के इस जिले मे कल से 8 वी से लेकर 12वी तक खुलेगी स्कूल, ज्यादा जानकारी के लिए पढे पूरी खबर
छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्कूल कॉलेज बंद हो गई थी.जिसके बाद अब कम केस को देखते हुए कोरबा जिला प्रशासन ने स्कूल खोलने का आदेश जारी कर दिया है। अब कल से यानी एक फरवरी 8वीं से 12वीं क्लास तक स्कूल खोलने का आदेश जारी कर दिया है। हालांकि 8वीं क्लास के लिए पेरेंट्स की अनुमति लेनी होगी। नहीं मिलने पर ऑनलाइन क्लास का ही संचालन होगा। इसके साथ ही कोरोना ड्यूटी में लगे शिक्षकों को तत्काल रिलीव कर दिया गया है।
जिला प्रशासन की ओर से जारी किए आदेश में कहा गया है कि नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए 4 जनवरी को आदेश, फिर 6 जनवरी व 25 जनवरी को संशोधित आदेश जारी किया गया था। इसमें सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और आवासीय संस्थानों को बंद करने के आदेश दिए गए थे। अब 15 से 18 साल तक के बच्चों का टीकाकरण जारी है। ऐसे में शर्तों के साथ स्कूल खुलने की अनुमति दी गई है।
8वीं से 12वीं तक के स्कूल 1 फरवरी से अपने निर्धारित समय पर खुलेंगे।
केवल 8वीं क्लास के लिए प्रधान पाठक स्थानीय स्तर पर जन भागीदारी और समिति की बैठक कर सहमति के आधार पर कक्षाओं का संचालन करेंगे। सहमति नहीं होने पर ऑनलाइन क्लास चलेंगे।
क्लास पूरी तरह सैनिटाइज किए जाएंगे, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य रहेगा
सर्दी, खांसी, बुखार होने पर स्टूडेंट को क्लास में नहीं बिठाया जाएगा।
क्लास और स्कूल में साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक रखनी होगी।
कांटेक्ट ट्रेसिंग और होम आइसोलेशन में लगे सभी व्याख्याता को उनके मूल संस्था में लौटने के लिए कार्य मुक्त किया गया।
कोरोना संक्रमण के चलते करीब 27 दिन से बंद हुए स्कूल मंगलवार यानी एक फरवरी से फिर खुलेंगे।