आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी- 100 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में बनेंगे 100-100 मैट्रिक टन क्षमता के गोदाम - 12 करोड़ रुपए की लागत
प्रदेश में भण्डारण क्षमता मजबूत करने की दृष्टि से 100 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में 100-100 मैट्रिक टन क्षमता के गोदामों का निर्माण कराया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इसके लिए 12 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। श्री गहलोत की इस स्वीकृति से प्रत्येक ग्राम सेवा सहकारी समिति को गोदाम निर्माण के लिए 12 लाख रुपए की वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। यह राशि कृषक कल्याण कोष से वहन होगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की थी।