Breaking News :

अवैध खैर की लकड़ी सहित पांच गिरफ्तार


चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में डीएसटी, साडास एवं बस्सी थाना पुलिस ने अवैध रूप से खैर की लकड़ी की तस्करी करने वालों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए 3540 किलोग्राम अवैध खैर की लकड़ी सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने आज बताया कि शनिवार को डीएसटी प्रभारी भवानी सिंह राजावत को सूचना मिली कि साडास थाना क्षेत्र में रघुनाथपुरा से करतीयास रोड पर एक लोडिंग टेंपो अवैध खैर की लकड़ी का परिवहन करने वाला है। इस पर पुलिस ने रघुनाथपुरा से करतीयास आने वाली रोड पर नाकाबंदी कर एक लोडिंग टेंपो की तलाशी लेने पर उसमें बिना लाइसेंस की करीब ढ़ाई हजार किलो खैर की लकड़ी भरी हुई मिली।



पुलिस ने टेंपो जब्त कर टेंपो चालक पारसोली थाना के खेरपुरा निवासी छगनलाल कालबेलिया व उसके साथी खैरपुरा निवासी शंकर लाल को गिरफ्तार कर लिया।इसी प्रकार जिला विशेष टीम की सूचना पर थाना बस्सी थाना पुलिस ने बस्सी थाना के छापिया खेड़ी तलाई के पास भीलवाड़ा जिला के काछोला निवासी धन्ननाथ कालबेलिया, पारसोली थाना के खेरपुरा निवासी गणेश एवं मध्यप्रदेश के अमोह जिले के बासनी निवासी गोविंद को खैर की लकड़ी को छीलते हुए मौके से गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 1040 किलोग्राम अवैध खैर की गीलीलकड़ी को जब्त किया आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया ।