Breaking News :

छत्तीसगढ़ में 3 लोगों की मौत, जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका


जांजगीर। जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां देशी शराब पीने से 3 लोगों की मौत हो गई। अचानक हुई इस मौत से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि शराब पीने के बाद तीनों की हालत बिगड़ गई। जिसके बाद तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। आशंका जताया जा रहा है कि शराब में जहर मिला हुआ था। इस वजह से तीनों की मौत हुई। हैरानी की बात ये है कि मृतकों में एक सेना का भी जवान शामिल है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, तीन मृतकों ने गांव के एक व्यक्ति से शराब खरीदकर सेवन किया था। शराब पीने के बाद तीनों की हालब बिगड़ गई। जिसके बाद तीनों को अस्तपाल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई।